भदोही में ट्रैन की चपेट में आने से बालिका की मौत

भदोही में ट्रैन की चपेट में आने से बालिका की मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर में ट्रैन की चपेट में आने से 11 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक कौलापुर निवासी दिनेश कुमार की बिटिया नीलू (11वर्ष ) वृहस्पतिवार को दोपहर में शौच के लिए गई थी और वह घर के पास रेलवे पटरी को पार करके शौच के लिए गई थी। नीलम शौच के बाद वापस अपने घर आ रही थी इसी बीच वाराणसी के तरफ से आ रही वन्देभारत ट्रैन के चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर गोपीगंज पुलिस और जीआरपी के लोग भी पहुंच गये। मालूम हो की नीलू अपने भाई बहनों में चौथे नंबर पर थी। घटना के बाद लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।