विकासखंड मड़ावरा में दो परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

विकासखंड मड़ावरा में दो परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

निष्पक्ष  जन अवलोकन। अखिलेश कुमार ।

ललितपुर।  विकासखंड मड़ावरा में 18 जनवरी को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हुई संपन्न। विकासखंड मड़ावरा में सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज मड़ावरा, और सरस्वती मंदिर बालिका इंटर कॉलेज दो परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे। जिसमें दोनों परीक्षा केंद्र पर 803 छात्र सम्मिलित होना थे। जिसमें 530 छात्र उपस्थित हुए। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक अरविंद कुमार नामदेव के साथ जनपद से आए सी एल ओ विमल प्रदीप, जेपी पांडे, राकेश सिंह, आशीष कुमार के द्वारा कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी में अपनाई गई लॉटरी सिस्टम व्यवस्था। कक्ष निरीक्षक ड्यूटी में लगाए गए अध्यापकों द्वारा एक-एक पर्ची उठाते हुए नियुक्त हुए परीक्षक। इस अवसर पर परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक, सी एल ओ, समस्त परीक्षक शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी नरेश रावत, केंद्र व्यवस्थापक टीम स्टाफ आदि उपस्थित रहे। परीक्षा संपन्न होने तक पुलिस प्रशासन द्वारा मोर्चा संभाला गया।