मिश्रीपुर मुकईया चलाया अभियान, 15 के काटे कनेक्शन
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। शासन के निर्देश पर बिजली विभाग ने बकाएदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को काफी तेज कर दिया है। जिसके तहत आज शुक्रवार को क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर मुकईया विभाग द्वारा बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 15 के बिजली कनेक्शन भी काटे गए। विभाग के इस अभियान से क्षेत्र के लोगों में खासी खलबली मच गई। अवर अभियंता दिनेश कुमार सिंह ने बताया उच्चाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर मुकईया बड़े बिल बकायदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दस हजार रुपए से अधिक की बकाया होने पर गांंव के करीब 15 लोगों द्वारा बकाया अदा न करने पर उनके कनेक्शनों को काटा गया। इसके अलावा विभाग की ओर से संचालित की जा रही ओटीएस योजना के बारे में भी लोगों को विस्तार से जानकारी देते हुए जागरुक भी किया। ताकि वह इस एक मुश्त समाधान योजना का लोग अधिक से अधिक लाभ उठा सके। विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान से बिजली के बड़े बिल बकायेदारों में खासा हड़कंप मचा हुआ है