चैतन्य एकेडमी में प्रौद्योगिकी कार्यशाला का हुआ आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
देवरिया। नगर के हनुमान मंदिर स्थित चैतन्य एकेडमी ऑफ़ साइंस एंड इनोवेशन में विवेका ग्रुप गोरखपुर के तत्वावधान में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कार्यशाला (साइंस एंड टेक्नोलॉजी वर्कशॉप) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि इंजीनियर अमरीश तिवारी ने माँ सरस्वती व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने व्याख्यान के माध्यम से बच्चों को बताया कि जीवन को आसान बनाना ही अविष्कारों का मुख्य उद्देश्य रहा है।9 उन्होंने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि हर चीज का आविष्कार हो चुका है, अभी बहुत बड़ा आसमान खुला है और वो आपका इंतज़ार कर रहा है। टीम के अन्य सदस्यों पीयूष मौर्य, युवराज, आशुतोष, आदित्य तथा अभिषेक सिंह आदि ने बड़े ही विस्तार से एल ई डी डिस्प्ले बोर्ड की कार्यप्रणाली तथा बनाने की विधि समझायी। साथ ही आई ओ टी बेस्ड एल डी आर सेन्सर स्विच एवं टच स्विच बनाने की प्रक्रिया को समझाया। उन्होंने कहा कि ये डिवाइसेज बहुत की कम कीमत में तैयार होती हैं लेकिन बिकती बहुत महंगी हैं। हम इन्हें ख़रीदने के बजाय अगर बनाना सीख लें तो अपना जीवन तो आसान बनायेंगे ही देश के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे। कार्यशाला का प्रमुख आकर्षण ड्रोन रहा। श्री तिवारी ने ड्रोन में प्रयोग होने वाले मोटर, प्रोपेलर, रिमोट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगे आने वाले समय में बढ़ती जनसंख्या के कारण आने वाली ट्रैफिक की समस्या हो या फिर पहाड़ों और दुर्दम स्थानों में समान पहुंचाने की, ऐसे ही दुर्घटना आदि होने पर राहत सामग्री पहुंचाने में हमारी सर्वाधिक मदद ये ड्रोन कर सकता है। प्रधानाचार्य डॉ0 रविकान्त मणि त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया उन्होंने कहा कि आने वाला समय नवतकनीकी का ही होगा, जो जितना योग्य होगा उसकी उतनी पूछ होगी।