पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व कम्बल वितरण का आयोजन

पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व कम्बल वितरण का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन 

रामनारायन

कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के शिवदत्त छपरा गांव के धर्मपुर टोला निवासी और वरिष्ठ भाजपा नेता आनन्द तिवारी ने अपने स्वर्गीय पिता के चतुर्थ पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को शिवदत्त छपरा चौराहे पर स्थित संविलियन विद्यालय के परिसर में किया। इस मौके पर आसपास के विभिन्न गांवों के लोगों ने उन्हें श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माँ नारायणी सामाजिक कुम्भ के संयोजक मनोज कुमार पाण्डेय तथा खड्डा तहसीलदार महेश कुमार और विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नूतन दुबे और ब्यास वर्मा रहे। इस दौरान हजारो जरूरतमन्दों को कम्बल दिया गया।

उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुवे वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व० योगेन्द्र तिवारी सामाजिक और मिलनसार प्रवृति के व्यक्ति थे। वे अच्छे कार्य के लिए लोगों को प्रेरित करते रहते थे। उनकी चतुर्थ पुण्यतिथि पर दूरभाष एवं सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से लोगों ने संवेदना व श्रद्धांजलि अर्पित किया।

सुबाष सुहाना और उनके जागरण टीम ने एक से बढ़कर गानों की प्रस्तुतियां दिया। जिसमें सुबास सुहाना के माई बाप के सुरतिया दुबारा ना मिली, खुशी तिवारी गोरखपुर के राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी और बनारस के ऋतुराज के जहिया से छोड़ल बाबूजी हमारे तू संगवा हो आदि गानों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन युवा नेता पन्नेलाल यदुवंशी ने किया। कार्यक्रम आयोजक ने सभी आगन्तुक अतिथियों को माल्यार्पण करते हुवे अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम के अवसर पर सिद्धपीठ बगही कुटी महन्थ विशंभर दास जी महाराज, ब्रम्हदेव तिवारी, पवन राव, अनुपमा जी, ब्यास मिश्रा, राज तिवारी और नवलकिशोर पाल आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

आयोजक आनन्द तिवारी ने कार्यक्रम के समापन में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।