स्केटिंग कर अयोध्या पहुंचेगा यह बच्चा, रास्ते भर लहराएगा भगवा ध्वज,

स्केटिंग कर अयोध्या पहुंचेगा यह बच्चा, रास्ते भर लहराएगा भगवा ध्वज,

निष्पक्ष जन अवलोकन। अभिषेक सिंह। बहराइच।17 साल के प्रदीप निषाद ने राजी चौराहा से अयोध्या के लिए स्केटिंग यात्रा शुरू की है। बहराइच शहर , गोण्डा होते हुए वह 10 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा। इस दौरान वह 150 किमी का सफर स्केटिंग कर पूरा करेगा। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद देशभर में उत्सव का माहौल है। हर कोई राम लला के दर्शन में शामिल होना चाहता है। इसको लेकर लोग अलग-अलग तरीके से अपना रहे हैं। ऐसे में बहराइच जिले के पचदेवरी के रहने वाले 17 साल के प्रदीप निषाद व उनके सहयोगी मिथुन ने स्केटिंग कर अयोध्या जाने का फैसला लिया।इस फैसले में उसके पिता ने भी साथ दिया। प्रदीप ने शुक्रवार को स्केटिंग शूज पहनकर और हाथों में भगवा ध्वज लेकर अपनी यात्रा शुरू की है। राजी चौराहा से अयोध्या तक की दूरी 150 किलोमीटर है, जिसे प्रदीप इसी तरह पूरा करेगा।