इटावा महोत्सव में ‘‘मेरी कसम’’ गाने का टीजर हुआ लॉन्च
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा। जनपद के दो युवा संगीत और अभिनय की दुनिया में दसतक दे रहे है जल्द ही इनका एक गाना बड़े पर्दे पर आने वाला है. जिसका लोग बेशब्री से इन्तजार कर रहे है. गाने के टीजर लांच हो चुका है. जल्द ही गाना रिलीज़ कर दिया जायेगा. गाने की राह देख रहे लोगों की इन्तजार की घड़ियाँ जल्द ही समाप्त होने वाली है. गाने की धमाकेदार एंट्री जल्द ही बड़े परदे पर की जाएगी।
जनपद के दो युवा जतिन कृष्णा और अंकित पोरवाल संगीत व अभिनय की दुनियां में एक नया कदम रखा है. जो कि लोगों के मनोरंजन में उनका साथ देगा. आने वाले गाने ‘‘मेरी कसम’’ का टीजर इटावा महोत्सव प्रदर्शनी में लॉन्च किया जिसे जनता ने बहुत सराहा साथ ही जमकर प्रशंसा की । गाने के टीजर लांच के दौरान लोगों में गाने को सुनने व देखने के लिए काफी उत्साह दिखाई दिया. साथ ही लोगों का कहना था कि उन्हें इन्तजार अब उस घड़ी का है जब पूरा गाना रिलीज़ होगा।
गाने की धुन, लेखन व गायन जतिन ने किया है। डायरेक्शन अंकित व संगीत निहाल शर्मा मुम्बई ने किया है। ‘‘मेरी कसम’’ गाने के स्पॉन्सर प्रीवी इण्टरटेन्मेंट व रेडियो डमरू हैं। गायक जतिन ने बताया गाने का टीजर जल्द ही यू ट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलेगा। व गाने की रिलीज डेट की जानकारी टीजर के साथ दी जाऐगी। साथ ही उनका कहना था कि जो लोग गाने के लिए राह देख रहे है उनके इन्तजार की घड़ियाँ जल्द ही समाप्त होने वाली है. जल्द ही धमाकेदार एंट्री के साथ गाना रिलीज़ होगा।