ग्राम पंचायत इटौरा का हुआ सचिव और प्रधान की काली करतूतों का पर्दाफाश आया सामने

ग्राम पंचायत इटौरा का हुआ  सचिव और प्रधान की काली करतूतों का पर्दाफाश आया सामने
ग्राम पंचायत इटौरा का हुआ  सचिव और प्रधान की काली करतूतों का पर्दाफाश आया सामने
ग्राम पंचायत इटौरा का हुआ  सचिव और प्रधान की काली करतूतों का पर्दाफाश आया सामने

निष्पक्ष जन अवलोकन। ।शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ चित्रकूट। चित्रकूट। के ग्राम पंचायत इटौरा गौशालाओं की गौवंशों की भूख प्यास से मृत्यु गोवंश को ट्रेक्टरों में घसीटते हुए वीडियो वायरल के संबंध में सचिव व प्रधान की काले कारनामे आई सामने। आपको बताते चले कि दिनांक 7 जनवरी को विकास खंड पहाड़ी द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण सचिव व प्रधान की काले कारनामे की रची गई कहानी आपको बताते चले कि गांव निवासी के वायरल विडियो से प्रधान व सचिव बौखला गए और रात में गौशाला में रहने वाले चरवाहा जोकर उर्फ रुप नारायण को प्रधान व सचिव ने रात्रि लगभग 8:30 बजे चरवाहे के घर पहुंच कर दबाव बनाते हुए चरवाहे को एक हजार रुपए प्रति माह मजदूरी बढ़ाने का लालच देकर कहा कि एक गाय गौशाला से लेकर बांध लो और कहो की गाय व बछड़े मेरे थे। गौशाला के गौवंश नहीं है, और इतना ही नहीं मेरे अंगुठा भी फर्जी लगा कर रात में ही लिख पढ़कर बराबर कर लिया है। और इसीलिए मैं बाद में सभी से माफ करने की बात की है। गांव निवासियों द्वारा बताया गया कि गौशाला के गौवंश भूख प्यास से प्रतिदिन मर रहें हैं यहां पर गोवंशों को केवल पराली ही खिलाई जाती है भूसा स्टोर में केवल दिखाने के लिए रखा है। और कई बार स्थानीय निवासियों द्वारा मीडिया के माध्यम से शिकायतें की गई है। लेकिन प्रधान पति हरी मोहन व सचिव श्रीश्याम सिंह के द्वारा इसी प्रकार झूठी रिपोर्ट बना कर विडियो सहित उच्च अधिकारियों को गुमराह कर मामले को रफा-दफा कर देते हैं।