चोरी की खबर छपते ही आनन फानन में लगी हाईमास्क मगर कनेक्शन से कोसों दूर

चोरी की खबर छपते ही आनन फानन में लगी हाईमास्क मगर कनेक्शन से कोसों दूर

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। चोरी की खबर छपते ही आनन फानन में लगी हाईमास्क मगर कनेक्शन से कोसों दूर हरगांव सीतापुर-- हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव के कस्बा हरगांव के मेला मैदान में लगी हाईमास्क लाईट की रहस्यमय ढंग से गतदिनों चोरी हो गयी थी।मगर खबर छपते ही चोरी गई हाईमास्क लाईट आनन फानन में लगा दी गई मगर कनेक्शन से अभी दूर है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव के कस्बा हरगांव के मेला मैदान में स्ट्रीट लाइट के साथ में हाईमास्क लगी थी।जो गतदिनों रहस्यमय ढंग से चोरी हो गई। जिसकी रिपोर्ट भी नगर पंचायत की तरफ से हरगांव थाने में दर्ज करा दी गई थी।मगर नगर पंचायत ने आनन फानन में उसी जगह पर समाचारपत्रों में खबर छपने के बाद फिर से बिना कनेक्शन के लगा दी गई। मगर चोरी की जांच-पड़ताल अभी भी चल रही है।