विद्युत वितरण उपकेंद्र में लगेगा शासनारूप 15दिसंबर 24से लागू होगा एक मुस्त समाधान योजना का शिविर
निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। विद्युत वितरण उपकेंद्र में लगेगा शासनारूप 15दिसंबर 24से लागू होगा एक मुस्त समाधान योजना का शिविर हरगांव सीतापुर--- हरगांव क्षेत्र में शासन की महत्वाकांक्षी योजना एक मुस्त समाधान योजना शासनादेशानुसार 15दिसंबर 24से प्रारंभ होगी।जो तीन चरणों में 31जनवरी 25 तक चलेगी।सभी उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर छूट का लाभ लेने की अपील बिजली विभाग के अधिकारियों के व्दारा की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव विद्युत वितरण उपकेंद्र में शासनादेशानुसार प्रदेश की योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विद्युत के बकाए को लेकर विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जारी एक मुस्त समाधान योजना 24-25 को लेकर शासन ने तीन चरणों में छूट का लाभ देने के लिए चार्ट जारी किया है।विद्युत वितरण उपकेंद्र हरगांव के उपकेंद्र अधिकारी इं. विनीत वर्मा ने बताया कि चार्ट के अनुसार बकाया बिल एक मुस्त जमा करने पर 15दिसंबर 24से 31जनवरी तक बिल का सरचार्ज 100%माफ होगा तथा 1जनवरी 25से 15जनवरी25तक 70%एवं 16जनवरी25से 31जनवरी से31जनवरी 25तक 60% ही माफ किया जाएगा।बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता संजीव मिश्र व उपकेंद्र हरगांव के उपकेंद्र अधिकारी विनीत वर्मा तथा उपकेंद्र के अवर अभियंता रमेश कुमार मिश्र ने सभी उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में बढ चढकर भाग लेकर अपने अपने बिल जमा करने की अपील की है।