एस पी ने किया पुलिस चौकी सहित हरगांव थाने का औचक निरीक्षण नवीनतम चौकियों हेतु की मंत्रणा
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। एस पी ने किया पुलिस चौकी सहित हरगांव थाने का औचक निरीक्षण नवीनतम चौकियों हेतु की मंत्रणा हरगांव सीतापुर--- जनपद के हरगांव थाने का औचक निरीक्षण पुलिस अधीक्षक सीतापुर ने किया साथ ही साथ पुलिस चौकी झरेकापुर व ककराही का भी निरीक्षण किया।सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक सीतापुर ने थाने के अंतर्गत नवीन पुलिस चौकियों सहित सभी के परिसीमन किए जाने पर विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा भी की।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के हरगांव थाने का पुलिस चौकी ककराही व झरेकापुर का औचक निरीक्षण पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र ने किया।निरीक्षण के दौरान हरगांव थाने में सभी व्यवस्थाऐं चाक चौबंद मिली।कार्यालय में रजिस्टरों का रखरखाव भी चुस्त-दुरूस्त मिला।सूत्रो ने बताया कि इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने चौकी झरेकापुर सहित पुलिस चौकी ककराही का भी औचक निरीक्षण करते हुए उपस्थित पुलिस बल के अधिकारियों व कर्मंचारियों के साथ हरगांव थाने में सुरक्षातंत्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्य स्थानों पर पुलिस चौकियां स्थापित करने व उनका नवीनतम परिसीमन किए जाने पर चर्चा की।इस अवसर पर हरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय, सहित समस्त थाना स्टाफ,झरेकापुर चौकी प्रभारी राजेश कुमार, चौकी प्रभारी ककराही सत्येंद्र सिंह कमांडो,केशव गंगवार,अमित चौधरी नितिन यादव सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।