बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का हुआ आयोजन

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का हुआ आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जिला प्रोवेशन अधिकारी नंदलाल सिंह ने अवगत कराया है कि शासन की प्राथमिकताओ में सुमार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 18 नवजात कन्याओं के जन्म पर केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया जिसमे नवजात कन्याओं व उनके परिवारनो को कन्या जन्म के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु प्रेरित किया गया व फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवजात बालिकाओं को गरम कपड़े, डाईफूट ,वेवी किट ,पौधे के साथ गमला कैरी बैग, मिष्ठान व सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर बेटी के जन्म होने की बधाई दी गयी। इसके साथ ही एक वृक्ष बेटी के नाम से लगाये जाने का अनुरोध किया गया। उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगाला योजना के बारे बताया गया तथा विभागीय योजनाओं का प्रसार प्रचार किया गया। कार्यक्रम सरिता रिछरीया सेन्टर मेनेजर,सखी वन स्टाॅप सेन्टर ,रूपश शर्मा ,रेशमा, कीर्ती यादव, रीना एवं महिला चिकित्सालय की स्टाप नर्स , उपस्थित रही।