प्रयागराज महाकुम्भ के मद्देनज़र भदोही पुलिस ने दोनों बॉर्डर किया रिहर्सल।
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। महाकुम्भ महापर्व का भव्य आयोजन प्रयागराज मे किया जा रहा है जहां पर हर तरह से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी के मद्देनज़र भदोही जनपद में पुलिस भी काफ़ी सतर्क है। क्योंकि भदोही जनपद प्रयागराज जनपद का बगल का बगल का जनपद है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, उड़ीसा और पुर्वोत्तर के राज्यों तथा नेपाल के भारी संख्या में श्रद्धालु भदोही जनपद से ही होकर प्रयागराज महाकुम्भ में पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था, सहूलियत व सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु प्रभावी पुलिस प्रबंध किया गया है। साथ ही पर्याप्त पुलिस बल श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, यातायात व्यवस्था, बेरीकेटिंग व आश्रय स्थलों इत्यादि स्थानों पर नियुक्त किया गया है। जनपद के मुख्य मार्गों व एंट्री प्वाइंटों पर बैरियर, पिकेट ड्यूटी लगाकर पर्याप्त पुलिस बल द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। भदोही जनपद की पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के नेतृत्व में अन्य पुलिस अधिकारियों और भदोही पुलिस बल द्वारा बाबूसराय में वाराणसी बॉर्डर पर और नवधन में प्रयागराज बॉर्डर पर आधुनिक संसाधनों ड्रोन कैमरा, जिक जैक बैरियर व मोर्चा आदि का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण रिहर्सल किया गया। जहां पर पुलिस बल और यातायात पुलिस के जवान मुस्तैद रहे और रिहर्सल में शामिल हुए। भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जनपद में अवांछनीय तत्वों के प्रवेश पर पूर्णतः रोक रहेगी। ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को दर्शनार्थियों के साथ मधुर व्यवहार रखने व उच्च स्तरीय सहूलियत उपलब्ध कराने हेतु प्रशिक्षित किया गया है। श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग विशेषकर राजमार्ग के किनारे स्थित होटल, ढाबों पर अनावश्यक वाहनों को न खड़ा करने हेतु हिदायत भी दी गई है। जनपद में 42 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग अतिक्रमण मुक्त रहेगा। श्रद्धालुओं को आकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु राजमार्ग के प्रत्येक थानों पर बनाए गए अस्पतालों में 24 घंटे चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। अभिसूचना तंत्र, सोशल मीडिया सेल एवं कंट्रोल रूम द्वारा पूर्ण सतर्कता के साथ सतत निगरानी की जा रही है। प्रत्येक छोटी सी छोटी घटना, महत्वपूर्ण सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जा रही है। कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ के तरफ जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह, सीओ चमन सिंह चावड़ा, यातायात प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह समेत पुलिस के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे।