महाकुंभ : मुख्यमंत्री योगी नौ या 10 को देखेंगे मेले की तैयारी, अस्थायी कार्यों का करेंगे लोकार्पण

महाकुंभ : मुख्यमंत्री योगी नौ या 10 को देखेंगे मेले की तैयारी, अस्थायी कार्यों का करेंगे लोकार्पण

निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ या 10 जनवरी को महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा के साथ अस्थायी निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। उनका अखाड़ों के साथ नाथ संप्रदाय के शिविर में जाने का कार्यक्रम भी है।13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ मेले की शुरुआत होगी। अगले दिन ही मकर संक्रांति का शाही स्नान है। इससे पहले मुख्यमंत्री मेले की तैयारियों को परेंखेंगे। सीएम के सुबह 11 बजे तक आने की संभावना है और वह करीब पांच घंटे रहेंगे। उनका अखाड़ों में संतों से मुलाकात का कार्यक्रम संभावित है। मुख्यमंत्री अलोपीबाग से परेड मैदान को जोड़ने वाली नवनिर्मित सड़कों समेत कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा अस्थायी कार्यों, स्टेट पवेलियन, टेंट सिटी, थिमैटिक गेट, फूड कोर्ट आदि का भी लोकार्पण करेंगे। मेला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए कई विभागों के प्रमुख सचिवों ने मेला क्षेत्र में डेरा डाल दिया है। रविवार को प्रयागराज आए मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने सोमवार को भी मेला के कार्यों की समीक्षा की और निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात तथा महाकुंभ से संबंधित अन्य विभागों के भी प्रमुख सचिवों तथा अन्य अफसरों ने भी विभागीय कार्यों की समीक्षा की, साथ में क्षेत्र का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव नगर विकास ने सफाई व्यवस्था, सफाईकर्मियों को मिलने वाली सुविधाओं, सुरक्षा, टेंट सिटी की सुरक्षा, प्रकाश आदि की समीक्षा की तथा निर्देश दिए। उन्होंने संगम क्षेत्र और अखाड़ों का भी निरीक्षण किया।