प्रयागराज में तेज बारिश हवाएं चलने से तापमान में आई गिरावट दो दिन ऐसे ही रहेगा मौसम

प्रयागराज में तेज बारिश हवाएं चलने से तापमान में आई गिरावट दो दिन ऐसे ही रहेगा मौसम

निष्पक्ष जन अवलोकन।

आलोक शुक्ला।

प्रयागराज।  शनिवार को अचानक सुबह से ही मौसम में आए बदलाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन सुबह करीब साढ़े आठ बचे अचानक से शुरू हुई बूंदाबादी ने लोगों की दिक्कत बढ़ा दी। हालत यह हो गया है भीड़ भाड़ वाली सड़कों पर भी लगभग सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। दोपहर तक रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान आफिस और स्कूल के लिए निकले लोग भी सड़क पर ही फंसे नजर आए।मौसम विभाग के हिसाब से मौसम में अचानक आए बदलाव का सबसे बड़ा कारण पश्चिमी विक्षोभ है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व मौसम विज्ञानी प्रो. एचएन मिश्रा ने बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से उठने वाली नम हवाओं के कारण मौसम में बड़ा बदलाव दिख रहा है। इसका असर इस बार अधिक दिनों तक दिखेगा।यहीं कारण है कि इस बार लंबे समय तक ठंड लंबे समय तक पड़ने की संभावना दिखाई पड़ रही है। अभी तक मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले एक -दो दिनों तक इसी प्रकार मौसम बने रहने की संभावना है। इसका असर आने वाले एक सप्ताह में दिखेगा। जनवरी में अधिक ठंड पड़ने की पूरी संभावना बनी हुई है।