हजरत मौलाना शरीफ ने इजतिमे मे पूर्ण सहयोग के लिए प्रशासन का किया शुक्रिया
मुल्क की अमन चैन व भाई चारे के लिए अल्लाहपाक से की दुआए
निष्पक्ष जन अवलोकन।
फैसल सिद्दीकी।
फ़तेहपुर/बाराबांकी। ईमान इस्लाम की बुनियाद पर है,ईमान की बुनियाद पर ही इस्लाम की इमारत खड़ी होती है। इस ईमान को हासिल करने के लिए हमें भी हर तरह की कुर्बानिया देनी होगी तभी हमारा दीन पर जमना आसान होगा। ये बातें तबलीगी जमात के अहम जिम्मेदार हजरत मौलाना शरीफ ने कहीं,वही फतेहपुर तहसील अंतर्गत बेलहारा रोड स्थित निजामुद्दीन कोल्ड स्टोरेज में तीन दिवसीय तब्लीगी इज्तेमा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नींव के बिना कोई इमारत खड़ी नहीं हो सकती,जड़ के बिना पेड़ खड़ा नहीं हो सकता,उसी प्रकार ईमान और यकीन के बगैर दीन कायम नहीं रह सकता,इसलिए नेक कामों के कुबूल होने के लिए ईमान बुनियादी शरायत है। मुफ्ती जहीर-उल-इस्लाम कासमी ने अपने संबोधन में कहा कि जब इंसान अल्लाह के हुक्म का पालन करता है,तो दुनिया का हर प्राणी उसकी आज्ञा का पालन करता है,यहां तक कि जानवर भी,लेकिन जब इंसान अल्लाह की अवज्ञा करने पर उतारू हो जाता है,तो दुनिया का हर प्राणी उसकी अवज्ञा करने लगता है। जब धरती पर अल्लाह का हुक्म की नफ़रमानी लोग करने लगते है,तो अल्लाह का अज़ाब नाजिल होता है। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने इंसान को सारी ताकतें दी हैं,लेकिन इंसान इन ताकतों का इस्तेमाल अपनी इच्छानुसार कर रहा है। इज्तेमा में लगभग 70 निकाह भी हुए। इज्तेमा में आए लोगों ने देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी।मौलाना शरीफ ने मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआ के साथ इज्तेमा में सहयोग के लिए प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया। इज्तेमा में आने वालो के लिए जगह जगह लोगो ने खाने पीने की व्यवस्था की तथा ट्रैफिक व्यवस्था देख सभी ने इसकी सराहना की। दुआ के बाद सभी लोग शांतिपूर्ण माहौल में अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। वही इज्जतीमे गाह मे लाखो की भीड़ उमड़ी कई जिलों से लोगो ने इज्जतीमे मे शिरकत की।