तस्करी के लिए ले जाई जा रही 550 शराब की बोतलों के साथ तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली से तस्करी के लिए बिहार ले जाई जा रही थी शराब की बोतलें, इटावा पुलिस ने किया गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा। जनपद में पुलिस ने एक शराब तस्कर को 550शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है. बीते गुरूवार को एक दिल्ली नंबर की पोलो चार चौपला फ्लाई ओवर के पास खड़ी थी. जिसमे अवैध शाराब भरी हुई थी. थाना चौबिया पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 550 शराब की बोतलों के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।.
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चौबिया पुलिस द्वारा थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत सैनिक ढाबा बरालोकपुर के पास संदिग्ध चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक दिल्ली नम्बर की पोलो TDI कार चौपला फ्लाईओवर के पास खड़ी होने की सूचना प्राप्त हुई जिसमे अवैध शराब भरी हुई थी। कार की तलाशी ली गयी तो कार से कुल 550 बोतल अंग्रेजी शराब ओल्ड मॉन्क अनुमानित कीमत 03 लाख रूपये बरामद की गयी। थाना चौबिया पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये 01 लाल रंग की पोलो TDI कार को चालक सहित चौपला फ्लाईओवर के पास से सुबह लगभग 11 बजे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में पकडे गए व्यक्ति ने अपना नाम मोहन उर्फ मोनू शर्मा पुत्र जय भगवान निवासी ग्राम निरजन थाना सिविल लाइन जनपद जिन्द हरियाणा बताते हुए बताया कि इस शराब को मैं और मेरे साथी मनोज व रिंकू बिहार लेकर जा रहे थे और बताया कि हम लोग दिल्ली से सस्ते दामों में शराब खरीदकर बिहार में अधिक दामों में बेचकर लाभ कमाते हैं। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रीम कार्यवाही की गई है।