उड़ती थी जो बेखौफ, वो तितली कहाँ गई- सरोज पाण्डेय

उड़ती थी जो बेखौफ, वो तितली कहाँ गई- सरोज पाण्डेय

निष्पक्ष जन अवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

प्रत्युष विहार में सद्भावना काव्य गोष्ठी में बही काव्य की रसधारा

 रूद्रपुर, देवरिया । शैक्षिक अभियान जिज्ञासा ने बुधवार को प्रत्युष विहार रामचक स्कूल के प्रांगण में सद्भावना काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। उपस्थित अतिथियों ने माँ सरस्वती, भारत माता तथा अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर काव्य गोष्ठी की शुरूआत की । स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, जिज्ञासा के संस्थापक प्रभारी प्रो0 रामप्रसाद तिवारी, जिला अध्यक्ष डॉ0 रविकांत मणि त्रिपाठी, महामंत्री बृजेश सिंह, संगठन मंत्री तेजप्रताप शाही, सह संगठन मंत्री प्रिंस तिवारी, कोषाध्यक्ष मंगेश गुप्ता, सुनिल यादव, आलोक पाण्डेय तथा राहुल पाण्डेय ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया । विद्यालय के छात्र आर्यन पाण्डेय व शिक्षिका अनुपमा भारती ने गजल सुनाया । उसके बाद प्रेम कुमार मुफ़लिस, सरोज पाण्डेय, विनय कुमार पाठक, कमलेश कुशवाहा, विक्रम ज्योति पाण्डेय, यतीन्द्र कुमार यति, डॉ0 रविकांत मणि त्रिपाठी, रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी, संगीताचार्य नित्यानंद, प्रो0 रामप्रसाद तिवारी तथा उद्धव गुप्ता ने एक से बढ़कर एक रचनाएं पढ़कर सभी को भावविभोर कर दिया । अध्यक्षता डॉ0 इंद्र कुमार दीक्षित तथा संचालन शैलेन्द्र पाण्डेय ने किया ।

इस अवसर पर डॉ0 रविकांत मणि त्रिपाठी व जिज्ञासा टीम ने प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह को अपना सम्पूर्ण अंगदान करने पर उन्हें सम्मानित किया

इस अवसर पर अभयानंद यादव, एड0 नागेंद्र राव, सभासद प्रतिनिधि सज्जाद अली व रामप्रवेश भारती, विश्वविजय त्रिपाठी, सरस चन्द गुप्ता, विनय गुप्ता, मृत्यंजय विशारद, शिव जायसवाल, वीरेन्द्र यादव, मोईन खान, राजन भारती, कार्तिक मणि, अखिलेश शर्मा, विजय बहादुर सिंह, संजय कुमार यादव, तारकेश्वर विश्वकर्मा, म्यूजिक टीचर बँकबहादुर कुशवाहा, मुकेश कुमार, गौतम शर्मा, महक बरनवाल, प्रियंका यादव, आराध्या पाण्डेय, रंजीत सर, रामभगत शर्मा, रामाशीष वर्मा, सोनू तिवारी, श्यामसुन्दर यादव, सचिन सिंह, डीके यादव, धीरज पटवा सहित विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे ।