निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 108 मरीजों को दी औषधियां

निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 108 मरीजों को दी औषधियां

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक हमीरपुर। मंगलवार को कुछेछा स्थित विकास भवन में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा फीता काटकर किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० निरेन्द्र बहादुर सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ० विकास जायसवाल एवं चिकित्साधिकारी डॉ० वैशाली सचान द्वारा भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा लोगों को बताया गया कि, नियमित रुप से प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ मंगलवार को अनवरत निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित होता रहेगा। चिकित्सा शिविर में सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपनी चिकित्सा करायी गयी। तत्पश्चात् विकास भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों एवं अन्य आगन्तुकों द्वारा अपनी अपनी चिकित्सा करायी गयी। चिकित्सा शिविर सुबह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक चला। जिसमें 108 रोगियों द्वारा अपनी चिकित्सा करायी गयी। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० निरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 108 लोगों की जांच करके उन्हें निःशुल्क औषधियां दी गई। बताया कि इसी तरह से जल्द ही जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भी शिविर लगाया जाएगा। शिविर का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेदिक औषधियों के प्रति लोगों को जागरूक करना और जिले के लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करना है। और आयुर्वेदिक औषधियों से सभी प्रकार की बीमारियों का निदान एवं उपचार करना था। शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों का निदान एवं उपचार किया गया। निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में रोगियों को निःशुल्क औषधियां एवं चिकित्सा सलाह दी गई। जिसका क्षेत्रीय लोगों द्वारा बड़ी सराहना की गई। इस अवसर पर रामऔतार फार्मासिस्ट, प्रदीप कुमार मिश्र, दिलीप सेन, नीरज सागर, सुमित सिंह आदि आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे |