भरथना पुलिस ने अवैध तमंचा सहित हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कंधेशी पचार रेलवे अंडर पास से पुलिस ने गश्त के दौरान सुबह लगभग आठ बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा व दो ज़िंदा कारतूस बरामद किए है, थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, पोक्सो एक्ट, चोरी , डकैती और अन्य कुल 15 आपराधिक मामले दर्ज है । कस्बा प्रभारी शमशुल हसन ने अपनी टीम कांस्टेबल बीनू पावर, अरुण कसाना, अजय कुमार के साथ रेलवे अंडर पास से सागर पुत्र शंकर बाल्मीकि को एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है जिनको जेल भेजा गया है ।