निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

नितिन दीक्षित।

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

इटावा/भरथना : कस्बे के अंतर्गत भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भरथना के तत्वावधान में बीते शुक्रवार को गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर धन्वंतरि आयुर्वेद संस्थान हेल्थ केयर सेंटर प्रयागराज द्वारा राजागंज भरथना में निःशुल्क शारीरिक जांच चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर भारत माता व विवेकानंद जी गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर वन्देमातरम् करके हुआ इस अवसर पर परिषद शाखा अध्यक्ष चन्द्रशेखर राठौर कोषाध्यक्ष अशोक पोरवाल जिला अध्यक्ष डॉ आर एन दुबे प्रांतीय सह प्रकल्प प्रभारी श्री राम प्रकाश पाल, अनिल श्रीवास्तव  प्रकल्प प्रभारी, देवेन्द्र कुमार पोरवाल , निशांत पोरवाल एडवोकेट परिषद के सम्मानित सदस्य इन्जि विनोद पोरवाल, संजय माधवानी, मक्खन सिंह, सरदार दरविन्दर सिंह गुरुद्वारा कमेटी सम्मानित सदस्यगण सहित परिषद के अनेक सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। शिविर के आयोजन में  शांतिस्वरूप, कन्हैया लाल, हिमांशु दुबे, राजेश कुमार दुबे, पं कमल कान्त आनंद दुबे, का विशेष सहयोग रहा प्रयागराज से पधारे वैद्य एच एन मौर्य एवं  सी वी कुशवाह ने लोगों को आयुर्वेद के लाभ बताए एवं आधुनिक मशीनों द्वारा शारीरिक जांच कर उपचार बताएं एवं दवा दी शिविर में लगभग 140 लोगों ने चिकित्सा जांच कराकर लाभ उठाया।