विवेचना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, 06 माह से अधिक लंबित विवेचनाओं की तत्काल समीक्षा करें :- डीआईजी

अवैध-रूप-से-संपत्ति-अर्जित-करने-वाले-अपराधियों--के-विरुद्ध-धारा-107-बीएनएसएस--की-करें-कार्यवाही

विवेचना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, 06 माह से अधिक लंबित विवेचनाओं की तत्काल समीक्षा करें :- डीआईजी

निष्पक्ष जन अवलोकन। सूरज कुमार।

झाँसी। पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा रेंज के जनपद झांसी, जालौन व ललितपुर के जनपद प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक आहूत की गयी। जिसमें जघन्य/महिलाओं/बच्चों से सम्बन्धित अपराधों, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों आदि की समीक्षा कर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा वर्तमान में राजस्व सम्बन्धी शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर समुचित कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गये।रेन्ज के सभी जनपद प्रभारी/अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी प्रातः 10.00 बजे से कार्यालय में बैठकर जन सुनवाई करना सुनिश्चित करें तथा थाने पर पहुंचने वाले प्रत्येक फरियादी से अच्छा व्यवहार करें तथा महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करना सुनिश्चित करें, गोवध/पशु कू्ररता निवारण अधिनियम के अन्तर्गत संलिप्त सभी अपराधियों के विरूद्व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही यथा एनएसए/गैंगस्टर किये जाने के कडे निर्देश दिये गये है। इसके अतिरिक्त गौ-वंश/मवेशियों के राजमार्गों पर आ जाने के कारण गंभीर दुर्घटनाएं प्रकाश में आयी है जिसके सम्बन्ध में गौवंशों को गौशालाओं में भेजने हेतु सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है। विगत 06 माह से अधिक लंबित विवेचनाओ की सूची बनाकर राजपत्रित अधिकारी विवेचकों को अलग से समीक्षा कर विवेचनाओ के शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए गये हैं। विवेचनाओ के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब न करने एवं गुणवत्तापूर्ण/समयबद्ध निस्तारण कराये जाने के कड़े निर्देश दिए गए। डीआईजी द्वारा रेंज के सभी पुलिसकर्मियों को उच्चकोटि का अनुशासन बनाये रखने एवं पूर्ण मनोयोग के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए है। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्रीमती सुधा सिंह., पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक, देशराज मिश्र, एडी महेंद्र कुमार दीक्षित, आर.के सिंह, अनिल कुमार पाण्डेय, प्रदीप कुमार आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।