हाईवे पर गन्ने से भरा ट्रक पलटा, युवक बाल बाल बचा

निष्पक्ष जन अवलोकन

हाईवे पर गन्ने से भरा ट्रक पलटा, युवक बाल बाल बचा

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। कछला-शाहाबाद हाइवे पर बदायूं की ओर से आ रहा गन्ने से भरा ट्रक अनिंयत्रित होकर बिजलीघर चौराहे पर पलट गया। इस बीच ब्रह्मदेव मंदिर पर पूजा कर रहा एक युवक बाल बाल बच गया। ट्रक पलटमने के बाद यहां अफरा तफरी मच गई। बाद इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस हाइवे से गन्ना हटवाने में जुट गई है। बताते है कि नगर से गुजर रहे कछला-शाहबाद हाइवे पर रोजाना ही दर्जनों की संख्या में गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां एवं ट्रक गुजरते हैं। मंगलवार शाम बदायूं की ओर से रानैट स्थित यदु शुगर मिल को जा रहा गन्ना से भरा ट्रक हाईवे पर स्थित बिजलीघर चौराहे पर अनियंत्रित होकर अचानक से पलट गया। यहीं पर मोहल्ला संख्या पांच निवासी मोहित पुत्र प्रेमपाल नामक युवक ब्रह्मदेव महाराज मंदिर पर पूजा कर रहा था। जोकि पलटे हुए ट्रक से बाल बाल बच गया। यहां काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। बाद में इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। जिसपर कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर फोर्स के साथ यहां पहुंच गए और सड़क पर फैले गन्ने को हटवाने में जुट गए। ताकि यातायात किसी तरह से बाधित न होने पाएं।