क्रिसमस डे पर चैतन्य एकेडमी में सजाई गई रंग-बिरंगी झांकियां
यीशु ने शांति, प्रेम, सेवा और भाईचारे का दिखाया मार्ग-रविकांत मणि
निष्पक्ष जन अवलोकन।
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
देवरिया । शहर के हनुमान मंदिर पोखरा स्थित चैतन्य एकेडमी में मंगलवार को क्रिसमस-डे का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । विद्यालय के बच्चों द्वारा क्रिसमस दिवस के पूर्व दिवस पर स्कूल को आकर्षक ढंग से बिजली की रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से सजाया गया। साथ ही प्रभु यीशु समेत विभिन्न प्रकार की झांकी बनाई गई। इसमें कृति चौहान, हर्षिका जायसवाल, अंजलि यादव, अनन्या त्रिपाठी, लक्की जायसवाल, प्राप्ति गुप्ता, वृद्धि सोनी, रिया यादव, प्रत्यक्ष मणि, धर्मराज, संस्कार सोनी, अंश पाण्डेय, शौर्य मद्देशिया, आदित्य कुमार तथा शादाब मल्लिक द्वारा सजाई गई झाँकी काफी आकर्षक रही । इस दौरान चैतन्य एकेडमी ऑफ़ साइंस एंड इनोवेशन के प्रिंसिपल रविकांतमणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रभु यीशु ने शांति, प्रेम, सेवा और भाईचारे का मार्ग दिखाया है। प्रभु यीशु के बताए रास्ते पर चलकर ही दुनिया खुशहाल हो सकती है। इस अवसर पर स्कूल के दडायरेक्टर अनुराग तिवारी, पंकज यादव, वाईस प्रिंसिपल भरत सिंह, दिलीप तिवारी, बृजेश तिवारी, प्रभाकर पांडेय, शिवम दीक्षित, प्रेम कुशवाहा, नीरज यादव, प्रियंका मणि, आकृति दुबे, मुस्कान ख़ातून, सरोज देवी सहित विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे ।