बालू लदे हुवे अनियंत्रित ट्रैक्टर के ठोकर से पीकअप क्षतिग्रस्त
निष्पक्ष जन अवलोकन
रामनारायन
कुशीनगर। ओवर लोड बालू लदे हुवे ट्रैक्टर के ठोकर से पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, इस घटना में दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित है। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नेबुआ राय गंज के मुख्य चौराहे पर संजीव जायसवाल के घर के ठीक सामने 6 बजे के करीब जटहा से ओवरलोड बालू लेकर खड्डा थानाक्षेत्र के बंजारीपट्टी जा रहे ट्रैक्टर के ठोकर से कॉपी किताब लदे हुवे पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रत्यदर्शियों के अनुसार घर के ठीक सामने एक ऑटो काफी देर से रुका हुवा था। छितौनी के तरफ से पड़रौना जा रहे पिकअप चालक गौरव सिंह नेबुआ चौराहे से जैसे ही आगे बढ़े तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया। इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक दिनेश कुमार चलती हुई ट्रैक्टर से कूदकर भागने लगा। जिसे राहगीरों ने पकड़ लिया। बगैर चालक के ही चल रहे ट्रैक्टर को स्थानीय गांव निवासी बासुकी बर्मा ने हौसला दिखाते हुवे उसे रोक दिया। यदि समय रहते ट्रैक्टर को नही रोक गया होता तो भीड़भाड़ से व्यस्त चौराहे पर अप्रिय हादसा भी हो सकता था, घटना के बाद हाइवे सड़क के दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी। इस घटना में दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुँचकर आवागमन बहाल कराते हुवे वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाने चली गयी।