जगनेर में श्रीमद्भागवत कथा: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा के जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने किया राधा किशोरी जी का स्वागत
निष्पक्ष जन अवलोकन।कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार) जगनेर, आगरा। जगनेर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में सोमवार को विशेष आयोजन देखने को मिला। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आगरा, श्री विष्णु सिकरवार, ने कथा स्थल पर पहुंचकर राधा किशोरी जी का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर स्वागत कर्ताओं में मनोज प्रधान उदैना, गणेश पाल सिकरवार और पत्रकार शिवम् सिकरवार भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कथा में व्यासपीठ से भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की लीलाओं का मनोहारी वर्णन सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। श्री विष्णु सिकरवार ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि "श्रीमद्भागवत कथा हमारे जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करती है और समाज में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देती है।" कार्यक्रम का समापन राधा किशोरी जी की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। कथा के इस पवित्र आयोजन ने स्थानीय लोगों के बीच भक्ति और उत्साह का माहौल बना दिया।