राजेश चौधरी जी ने रोड का किया शुभारंभ

मांट गांव मानागढ़ी से वाया चांदपुर खुर्द होते हुए मथौली सड़क का किया शुभारंभ

राजेश चौधरी जी ने रोड का किया शुभारंभ

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा

मथुरा मांट विधायक राजेश चौधरी जी ने नारियल फोड़कर रोड का किया शुभारंभ आजादी के बाद ऐसे क्षेत्र में कार्य होने की आवश्यकता थी जो की आजादी के बाद अभी तक नहीं हुए। क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों ने अपना विकास किया और एक दूसरे को आपस में लड़ा कर परिवारों को बर्बाद करने का कार्य किया है। 6 के लोगों की बहु परीक्षित मांग वाले रोड गांव मानागढ़ी से बाय चांदपुर खुर्द होते हुए बिठौली ग्राम तक कार्य निर्माण पूर्ण हो चुका है। जो की क्षेत्र की सेवा का कार्य है। माननीय विधायक राजेश चौधरी जी ने कहा कि क्षेत्र की सेवा के लिए वे सदैव समर्पित रहेंगे। और आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे जिससे कि क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर हो।