दबंगों ने शादी से नाराज युवक युवती से मारपीट कर गांव से निकाल बाहर

दबंगों ने शादी से नाराज युवक युवती से मारपीट कर गांव से निकाल बाहर

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा। 

मथुरा/बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक और युवती ने घर वालों के खिलाफ शादी की तो घर वालों ने युवक युवती के खिलाफ रिपोर्ट करा दी। थाना हाईवे स्थित दबंगों ने एक होटल में पंचायत की मदद से 15 लाख रुपए भी ले लिए। कोर्ट में युवती ने पति के साथ जाने की बात कही तो कोर्ट ने युवती को पति के सुपुर्द कर दिया। उसके बाद पति-पत्नी गांव पहुंचे तो घर वालों ने घर में नहीं घुसने दिया। दबंग से पैसे मांगे तो दबंगों ने मारपीट और गाली गलौज देकर गांव से निकाल दिया। पीड़ित दंपति एस.एस.पी कार्यालय पहुंची और 5 लाख रुपए सुरक्षा प्रदान करने और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। बरसाना थाना क्षेत्र के पेलखा निवासी ध्रुव पांडे ने बताया कि 8 नवंबर 2024 के बलदेव निवासी मनीष चौथाई पड़ा से विवाह किया। जिससे कि दोनों के परिजन परेशान थे। पुलिस ने दोनों को बरामद किया। इसी बीच दोनों को थाना हाईवे क्षेत्र के एक होटल में 15 लाख रुपए का अर्थ दंड लगाया और गांव से चले जाने को का परिणाम सुनाया। पुलिस ने कोर्ट में पेश किया तो लड़की ने अपनी मर्जी से जाने और शादी करने की बात कही तो कोर्ट ने मनीषा को पति के सुपुर्द कर दिया। जब वह दोनों अपने गांव पहुंचे तो घर वालों ने उन्हें नहीं घुसने दिया मनीषा ने दबंग से 15 लाख रुपए मांगे तो दबंग ने मारपीट वह गाली गलौज देकर गांव से बेदखल कर दिया। दंपति मंगलवार को एस. एस.पी ऑफिस पहुंची और पैसे वापस दिलाने और सुरक्षा दिलाने की मांग वह दंबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। एस एस.पी जांच कर स्थानीय पुलिस को जांच के आदेश दिए।