सभासद के घर से चोर नगदी और सामान चुरा ले गए

निष्पक्ष जन अवलोकन

सभासद के घर से चोर नगदी और सामान चुरा ले गए

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशान्त जैन। बिल्सी(बदायूँ):-नगर के मोहल्ला संख्या आठ एवं वार्ड संख्या 13 की एक सभासद के बंद घर में चोर छत का जाल खोल कर घुस आए। जो घर में रखी तीन हजार रुपए की नगदी समेत घर का सामान चुराकर फरार हो गए। चोर सामान ले जाते समय सीसीटीवी में कैद हो गए। घटना के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। सभासद प्राची माहेश्वरी पत्नी सुभाष माहेश्वरी ने बताया कि वह अपनी सास का इलाज कराने के लिए बरेली गई थी। घर पर बीती रात कोई न नहीं था। घर में ताला लगा हुआ था। आज शुक्रवार की सुबह घर के बाहर बनी एक दुकान को महेश चंद्र गुप्ता ने किराए पर ले रखा है। जिसमें वह परचूनी की दुकान करते है। जैसे ही उन्होने सुबह अपनी दुकान के ताले खोले तो देखा दुकान के अंदर का दरबाजा खुला था। साथ ही सभासद के कमरे का भी गेट खुला था। जिसके बाद इसकी सूचना सभासद के पति सुभाष माहेश्वरी को इसकी सूचना दी। उन्होने बरेली से आकर देखा तो कमरे के अंदर रखी गुटखा का एक कट्टा और तीन हजार रुपए की नगदी और अन्य सामान गायब था। बताते है कि चोर छत पर लोहे के जाल से नीचे आंगन में चोर उतर कर आए थे। चोर सामान लेकर जाते वक्त घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद गए। जिसके बाद थाना पुलिस घटना की जांच करने में जुट गई है।