पिकअप ने मासूम को रौंदा, गंभीर रुप से हुई घायल
कछला-शाहबाद हाइवे पर गुधनी के पास हुआ हादसा
बिल्सी(बदायूँ):- कछला-शाहबाद हाइवे पर स्थित गांव गुधनी से अपने गांव जाने के लिए सड़क पार रही एक मासूम बच्ची को पीछे से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप गाड़ी ने रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसका इलाज अलीगढ़ के निजी अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई निवासी मेहरजान की छह वर्षीय पुत्री नूरसबां बीते दिन शुक्रवार को अपनी मां के साथ चंदौसी के पास स्थित ननिहाल से वापस आ रही थी। जैसे ही वह अपने गांव को जाने के लिए कछला-शाहबाद हाइवे पर स्थित गांव गुधनी यात्री शैड पर बस से उतर कर सड़क को पार कर रही थी। तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उसे रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे इलाज के लिए बरेली ले गए। जहां से उसे अलीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया। यहां परिवार के लोग उसका इलाज कर रहे है। मासूम बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। परिवार के लोगों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को अभी तक नहीं दी है।