अवैध खनन की सूचना पर मांट एसडीम ने मारा छापा

अवैध खनन की सूचना पर  मांट एसडीम ने मारा छापा

निष्पक्ष जन अवलोकन 

राहुल शर्मा। 

 मथुरा राया में अवैध खनन की शिकायत पर एसडीएम ने मिट्टी से भरे चार डम्फरो को पकड़ा प्रशासन की कार्यवाही से अवैध मिट्टी खनन करने वालो में मची अफरा तफरी राया , थाना राया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इटौली में पीएनसी की आड़ में अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं पर प्रशासन ने देर रात कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से मिट्टी खनन करते चार डंफरो को कब्जे में लिया है। वही खनन में लिप्त जेसीबी मशीन व एक डम्फर को खनन माफिया लेकर भागने में सफल हुए । बताया जाता है। थाना राया क्षेत्र के गांव इटौली में हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर एसडीएम महावन आदेश कुमार ने मय फोर्स के बुधबार देर रात्रि को छापा मार कर खनन में लिप्त चार डंफर पकड़ लिए और उन्हें सीज करने की कार्यवाही की इस दोषी अंधरे का फायदा उठाकर खनन कर रहे लोग जेसीबी सहित भागने में रहे सफल रहे। प्रसाशन की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हडकंप मच गया।