मांट विधायक राजेश चौधरी जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी से की मुलाकात

मांट विधायक राजेश चौधरी जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी से की मुलाकात

निष्पक्ष जन अवलोकन

हुल शर्मा। 

मथुरा/मांट विधायक माननीय राजेश चौधरी जी ने माननीय मुख्य मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की प्रगति एवं प्रस्तावित अनाज मंडी परिषद के निर्माण व ट्रॉमा सेंटर निर्माण एवं यमुना एक्सप्रेस वे से टेटी गांव -सुरीर के बीच कट बनवाने की मांग को लेकर उनके सामने रखा। यमुना एक्सप्रेस वे के वृंदावन कट से वृंदावन पागल बाबा मंदिर फोरलेन मार्ग निर्माण की धीमी गति एवं जमीन अधिग्रहण के विषय में भी माननीय जी को अगवत कराया।