घर वाले सोते रहे और चोरी हो गई।

घर वाले सोते रहे और चोरी हो गई।

राहुल शर्मा

  मथुरा/ फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत हथियावली घर वाले नींद के आगोश में थे और चोरी हो गई। जब करीब 2:00 बजे बच्चों के रोने की आवाज सुनकर महिला जागी और बच्चे के लिए दूध लेने गई तो उन्होंने देखा संदूक खुला हुआ है। अपने पति को जगाया और बोली आपने किवाड़ नहीं लगाई थी। पति बोला मैंने तो किवाड़ बंद कर दी थी। घर से ₹40 हजार रुपए और एक सोने की अंगूठी एक लर 4 पाजेब गायब मिली।