मथुरा थाना राया पुलिस द्वारा दो अभियुक्त को चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल, फर्जी नंबर प्लेट के साथ गिरफ्तार ।

निष्पक्ष जन अवलोकन राजीव सिंघल मथुरा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक थाना राया मथुरा के कुशल नेतृत्व में उ०नि० निशांत पायल थाना राया जनपद मथुरा द्वारा दो अभियुक्त १ टिंकू पुत्र लाखन सिंह निवासी गांव नायल थाना खेर जनपद अलीगढ़ उम्र 20 वर्ष, २ अभियुक्त रामकुमार पुत्र हरिशंकर निवासी पचावर थाना महावन जनपद मथुरा उम्र 25 वर्ष को चोरी की एक बुलेट मोटरसाइकिल फर्जी नंबर प्लेट के साथ राया कट से गांव की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर कुछ दूरी से दिनांक 12, 12, 24 की रात्रि लगभग 23:बजकर 45 मिनट पर गिरफ्तार किया। अभियुक्त से जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह बुलट मोटरसाइकिल हमने दिल्ली से करीब एक डेढ़ महीने पहले चोरी की थी । जिसे आज पलवल बेचने जा रहे थे । हम लोग दिल्ली व आसपास के शहरों से मोटरसाइकिल चोरी करके सस्ते दामों में यूपी व हरियाणा में बेच देते है ।उक्त मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी की गई तो उपरोक्त मोटरसाइकिल दिनांक 27/ 10/ 2024, 28/ 10/ 2024 की रात्रि को नई दिल्ली डीडीए फ्लैट कालकाजी से चोरी हुई ! इसके संबंध में मु० अ० स० ०३३३९१/२०२४ धारा ३०५(b) बी एन एस २०२३ थाना कालकाजी नई दिल्ली पर पंजीकृत हैं।

मथुरा थाना राया पुलिस द्वारा दो अभियुक्त को चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल, फर्जी नंबर प्लेट के साथ गिरफ्तार ।
मथुरा थाना राया पुलिस द्वारा दो अभियुक्त को चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल, फर्जी नंबर प्लेट के साथ गिरफ्तार ।