मथुरा में सिपाही का सुसाइड: छुट्टी लेकर आया था घर ,शादी के लिए लड़की देखने जाने से पहले फंदे पर लटका

निष्पक्ष जन अवलोकन मथुरा, राजीव सिंघल मथुरा के नौझील के गांव तिल का गढी में कमरे में फंदे पर सिपाही का सब लटका मिलने से सनसनी फैल गई । परिजन को जानकारी हुई तो वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मॄत घोषित कर दिया ।गुरुवार को परिजनों के साथ शादी के लिए लड़की देखने के लिए जाना था। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के तिलका गढी निवासी 25 वर्षीय रवि कुमार 2021 में पुलिस में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती अमरोहा के सैदनगली थाने में थी ।बुधवार को वह छुट्टी लेकर अपने घर आए थे ।शाम को घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में खाना खाया और वही सोने के लिए परिजनों को बोल दिया । रात हो जव परिजन ने आवाज दी तो कमरे से कोई आवाज नहीं आई । परिजन कमरे में पहुंचे तो एकदम से आवाक रह गये । कमरे में सिपाही रवि फंदे पर लटका हुआ था । यह देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद आनंन फानन परिजनों ने रवि को फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में परिजनों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया । सिपाही के शव के पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार शाम को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया । वहीं थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है ।परिजन की ओर से प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी । मिली जानकारी के अनुसार सिपाही रवि कुमार गुरुवार को खुद की शादी के लिए लड़की देखने जाना था ।इसलिए परिवार के लोगों ने रवि को घर बुलाया था। घर आने के बाद उसे बताया भी गया। कि उसके लिए लड़की देखने जाना है । सब कुछ ठीक-ठाक था। पता नहीं किस कारण से उसने फंदा लगाकर अपनी जान दी ।

मथुरा में सिपाही का सुसाइड: छुट्टी लेकर आया था घर ,शादी के लिए लड़की देखने जाने से पहले फंदे पर लटका
मथुरा में सिपाही का सुसाइड: छुट्टी लेकर आया था घर ,शादी के लिए लड़की देखने जाने से पहले फंदे पर लटका