राशन डीलर कर रहे हैं मनमानी₹100 लेकर दे रहे हैं डिटर्जेंट पाउडर

राशन डीलर कर रहे हैं मनमानी₹100 लेकर दे रहे हैं डिटर्जेंट पाउडर

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा। 

मथुरा/बलदेव शनिवार के दिन जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचा फरियादी शुभम राशन डीलर के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया।

फरियादी शुभम ने बताया कि वह राशन लेने गया तो राशन डीलर ने जबरदस्ती अंगूठा लगाकर₹100 लेकर डिटर्जेंट पाउडर दे दिया। डिटर्जेंट पाउडर लेने से मना किया तो राशन डीलर ने कहा कि आप कहीं भी शिकायत कर लो ऊपर से डिटर्जेंट पाउडर दिया जा रहा है। और धमकाया कि आप किसी से भी शिकायत कर लें। हमारा कुछ नहीं होगा । जिसकी शिकायत करने फरियादी शुभम जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचा और प्रार्थना पत्र दिया। पूछने पर बताया कि पूर्व में जिला राशन आपूर्ति अधिकारी गौरव माहेश्वरी जी से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। विजयलक्ष्मी राशन की दुकान एक महीने से ही उनके पास राशन वितरण का काम आया है। आते ही मनमानी शुरू कर दी।