मथुरा में भाजपा विधायक की सास के घर पर चोरी: विधायक बोले- सूचना के 1 घंटे बाद पहुंची पुलिस, नगदी समेत लाखों के आभूषण चोरी ।

निष्पक्ष जन अवलोकन राजीव सिंघल मथुरा मथुरा के थाना सदर बाजार इलाके से सिविल लाइन क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बना डाला जिसमें ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और फिर पूरे घर को खंगाला । भाजपा विधायक राजेश चौधरी की सास कुसुम लता का है जो 2 दिन पहले दिल्ली गई हुई थी । जानकारी के अनुसार घर में से ₹50000 की नगदी और लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण सहित मंदिर से भगवान की मूर्ति को भी चोरी कर ले गये ।शुक्रवार को विधायक की पत्नी सुमन लता जैसे ही अपनी मां के घर कुछ दस्तावेज लेने के लिए पहुंची। तो उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं। और अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा है। जब घर में देखा तो अंदर रखे कीमती आभूषण और नगदी भी चोर चुरा ले गए । विधायक की पत्नी सुमन लता ने घटना की जानकारी विधायक चौधरी को दी और घटनास्थल पर भाजपा विधायक राजेश चौधरी भी पहुंच गए । भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने जब घटना की जानकारी थाना सदर बाजार पुलिस को दी तो पुलिस भी 1 घंटे की देरी से घटनास्थल पर पहुंची । विधायक द्वारा पुलिस पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पोस कॉलोनी है । और यहां जिला कोर्ट के अलावा जिला अधिकारी, मथुरा एसएसपी के भी आवास हैं । यही पुलिस लाइन भी है। जबकि इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया ।चोर चोरी कर के अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। कहीं ना कहीं यह मथुरा पुलिस की नाकामी है ,और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अव देखने वाली बात होगी। कि मथुरा पुलिस इस घटना का खुलासा कब तक करती है । विधायक की पत्नी सुमन चौधरी ने बताया कि उनकी मां के घर से चोरों ने एक सोने की चेन डेढ़ तोला, दो अंगूठी सोने की 10 ग्राम ,तीन जोड़ी पायल चांदी की, पांच जोड़ी बिछुआ चांदी ,पांच चांदी के सिक्के, लक्ष्मी गणेश जी मूर्ति व 50, हजार रुपए की नगदी चोरी हुई है । एसपी सिटी अरविंद कुमार सिंह का कहना है। की घटना के खुलासे के लिए पुलिस की पॉच टीम लगाई गई है। जल्दी ही घटना का अनावरण किया जाएगा ।

मथुरा में भाजपा विधायक की सास के घर पर चोरी:  विधायक बोले- सूचना के 1 घंटे बाद पहुंची पुलिस, नगदी समेत लाखों के आभूषण चोरी ।
मथुरा में भाजपा विधायक की सास के घर पर चोरी:  विधायक बोले- सूचना के 1 घंटे बाद पहुंची पुलिस, नगदी समेत लाखों के आभूषण चोरी ।
मथुरा में भाजपा विधायक की सास के घर पर चोरी:  विधायक बोले- सूचना के 1 घंटे बाद पहुंची पुलिस, नगदी समेत लाखों के आभूषण चोरी ।
मथुरा में भाजपा विधायक की सास के घर पर चोरी:  विधायक बोले- सूचना के 1 घंटे बाद पहुंची पुलिस, नगदी समेत लाखों के आभूषण चोरी ।
मथुरा में भाजपा विधायक की सास के घर पर चोरी:  विधायक बोले- सूचना के 1 घंटे बाद पहुंची पुलिस, नगदी समेत लाखों के आभूषण चोरी ।