फतेहपुर उपनिबंधक कार्यालय के स्थानांतरण को लेकर अधिवक्ताओ की बुलंद आवजो को सुनने वाला जिले मे कोई नहीं धरना प्रदर्शन अभी भी जारी
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। उपनिबन्धक कार्यालय के प्रस्तावित स्थानान्तरण को रोकने के लिए अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी है। जिसको लेकर एसडीएम, तहसीलदार व पीडब्ल्यूडी के ए ई ने अधिवक्ताओं के साथ प्रस्तावित भूमि व अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। लेकिन अभी तक अन्य स्थान पर उपनिबन्धक कार्यालय बनाये जाने को लेकर अधिकारियों की सहमति नही मिली है। जिसके कारण धरना प्रदर्शन अनवरत जारी है। तहसील फतेहपुर में उपनिबन्धक कार्यालय की प्रस्तावित भूमि पर कार्यालय का निर्माण कराये जाने को लेकर अधिवक्ता धरना प्रदर्शन करते चले आ रहे है। जिसकी सुनने वाला अभी एक कोई नहीं मिला जिसको लेकर अधिवक्तओं का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मुलाकात करने गया था। इसी क्रम में सोमवार को एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा,तहसीलदार वैशाली अहलावत व पीडब्ल्यूडी के ए ई उदित भटनागर ने प्रस्तावित भूमि का अधिवक्तओं के साथ निरीक्षण किया। इसके उपरान्त अधिवक्ताओं द्वारा पुरानी कचेहरी में उपनिबन्धक कार्यालय का निर्माण कराये जाने को लेकर दो स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कराया। लेकिन अधिकारियों व अधिवक्ताओं के बीच की गयी वार्ता में कोई समाधान नही दिखाई दिया। बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम ने कहा कि जब तक समुचित हल नही निकलता है। तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर महामंत्री संजय सिंह नम्बदरदार,हरिनाम सिंह वर्मा, राजीव नयन तिवारी,ओमप्रकाश यादव,अलीउद्दीन शेख,मनीष श्रीवास्तव,विकास श्रीवास्तव,धर्मेन्द्र श्रीवास्तव,फहद मंसूरी,संजय सिंह,राजेश सिंह,नफीस अहमद, नियाज वारिस,नितिन मुकेश राज रावत आदि समस्त अधिवक्ता मौजूद थे।