तहसील प्रशासन सिरौलीगौसपुर ने कोटवा धाम अस्पताल के सामने अलाव जलवाया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के ग्रामीणों को सर्दी से बचाने के लिए उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह एवं तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा के निर्देश के क्रम में प्रदीप कुमार वर्मा लेखपाल ने कोटवा धाम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने अलाव जलवाया। शनिवार को तहसील प्रशासन सिरौलीगौसपुर ने ग्रामीणों को सर्दी से बचाने के लिए कोटवाधाम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने अलाव जलवाया तमाम ग्रामीणों ने अलाव ताप कर सर्दी से बचाव किया।