हाइवे पर ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को रौंदा, युवक की मौत
निष्पक्ष जन अवलोकन
हाइवे पर गांव रायपुर मजरा के निकट हुआ था हादसा निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। बिजनौर-बदायूं हाइवे पर बीती बुधवार की रात एक बाइक को ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंदा दिया। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर शव पीएम को भेजा है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बिजनौर-बदायूं पर स्थित गांव वरायमय खेड़ा में बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगती है। क्षेत्र के गांव सतेती गजा निसाली धर्मपाल (26) पुत्र रामवीर सिंह बाजार से घर का सामान खरीदने के लिए अपनी बाइक से गया था। शाम के करीब सात बजे वह सामान लेकर वापस लौट रहा था। तभी हाइवे पर स्थित रायपुर मजरा के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने धर्मपाल की बाइक को रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। धर्मपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में पहले उसका पंचनामा भरा और शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर हादसे की जांच में जुट गई है। वहीं धर्मपाल की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है।