महेश बाल विद्या मंदिर में निवन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन

महेश बाल विद्या मंदिर में निवन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ):-आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 को नगर में स्थित श्री महेश बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिल्सी बदायूं में कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के मध्य भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित साप्ताहिक प्रतियोगिता कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, इसके अंतर्गत आज कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता विषय *राष्ट्र निर्माण में अटल जी का योगदान* पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 70 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय की हिंदी प्रवक्ता कुटुमा देवी एवं श्री ध्रुव राज सिंह का विशेष सहयोग रहा। प्रधानाचार्य डॉक्टर रोहिताश कुमार ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आलोक सक्सेना ,नरेश चंद्र, रूपेंद्र कुमार,अंकित चौहान आदि स्टाफ उपस्थित रहा।।