दरवाजे से बाइक चोरी
निष्पक्ष जन अवलोकन
रामनारायन।
कुशीनगर। इस दिनों वाहन चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि चोर घर के बाहर रखे दो पहिया वाहन को भी चुरा ले जा रहे है। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र खजुरी बाजार निवासी नागेन्द्र कुमार बर्मा पुत्र किशुनधारी बर्मा के द्वारा स्थानीय थाने में दिया गए तहरीर के अनुसार स्थानीय थानाक्षेत्र के पचफेडा गांव निवासी जितेन्द्र पुत्र रंगलाल पुराने परिचित हैं, उनका हिरो स्पलेंडर प्लस बाईक नंबर UP57BK 1201 को बिगत तीन माह से लेकर चला रहे थे, सोमवार रात उस बाइक को घर के दरवाजे पर रखकर सोने चले गये, मंगलवार की सुबह वह बाइक दरवाजे पर नही था, आसपास तलाशने पर भी नही मिला तो स्थानीय थाने में शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया है। वही क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पिछले कई सालों से चोर सक्रिय हैं, आए दिन घरो में और वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, पर इन पर अंकुश नही लग पा रहा है। इस संबंध में नेबुआ नौरंगिया प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि दो पहिया वाहन चोरी के मामले में शिकायत पत्र मिला है, जांचकर अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा।