भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समारोह सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया
लखनऊ में आयोजित मा रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री जी उ प्र के कार्यक्रम का जनपद में देखा गया सजीव प्रसारण
श्रद्धेय अटल जी स्वयं में एक दर्शन थे,उनके विराट व्यक्तित्व से हम सब प्रेरणा लें और उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करें - डीएम, निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के विकास भवन सभागार में भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस को *सुशासन दिवस* के रूप में भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन उ. प्र. श्री मनोहर लाल पंथ, विशिष्ट अतिथि के रूप में मा. सदर विधायक श्री राम रतन कुशवाहा, मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कैलाश निरंजन, सांसद प्रतिनिधि श्री अनिल पटेरिया एवं शिक्षक विधायक प्रतिनिधि श्री केदारनाथ तिवारी उपस्थित रहे I कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने की और अपने संबोधन में कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी स्वयं में एक दर्शन थे आज इस अवसर पर हम सबको उनके विराट व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करें। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रद्धेय अटल जी के चित्र के अनावरण, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के समन्वयक जिला विद्या निरीक्षक ओपी सिंह एवं सह-समन्वयक प्राचार्य रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय प्रो. केशव देव ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसी श्रृंखला में लोक भवन लखनऊ में आयोजित किए जा रहे अटल जी के जन्म दिवस समारोह का सजीव प्रसारण दिखाया गया। इसमें मा. मुख्यमंत्री जी एवं मा. रक्षा मंत्री जी का संबोधन एवं अन्य कार्यक्रम प्रसारित किए गए। उसके पश्चात जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। अटल जी एवं सुशासन विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में आकृति तिवारी-सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी ने प्रथम, ज्योति कुशवाहा-नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज ललितपुर ने द्वितीय तथा राजवीर गंधर्व-महिपाल मेमोरियल इंटर कॉलेज मड़ावरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें क्रमशः 5000, 3000 एवं ₹ 2000 की धनराशि एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इसी विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में अंशिका तिवारी-रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर ने प्रथम, महक राजा-नेहरू महाविद्यालय ललितपुर ने द्वितीय तथा सिद्धि जैन-भगवान आदिनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन महर्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अटल जी का जीवन एवं उनकी कविताएं विषय पर आधारित एकल पाठ प्रतियोगिता में प्रिंसी दुबे-नेहरू महाविद्यालय ललितपुर ने प्रथम, रोशनी-रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर ने द्वितीय तथा नम्रता नायक-के.पी.एस. डिग्री कॉलेज ककरुआ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण तथा काव्य पाठ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को क्रमशः 10000, 5000 एवं 2500 रुपए धनराशि एवं प्रमाण पत्र सम्मानित किया गया। मा. श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री श्री मनोहर लाल पंथ ने विकसित भारत एवं सुशासन की स्थापना में अटल जी के योगदान को याद किया। मा. सदर विधायक श्री राम रतन कुशवाहा ने अटल जी कविताओं से प्रसिद्ध पंक्तियां -हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठानूंगा को पढ़कर अटल जी को याद किया। मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कैलाश निरंजन ने अटल जी द्वारा प्रशस्त देश की प्रगति रास्ते पर चलने का आवाहन किया। इसी क्रम में एमएलसी प्रतिनिधि श्री केदारनाथ तिवारी ने सुशासन की स्थापना में अटल जी के योगदान की सराहना कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अंत में कार्यक्रम के नोडल मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतिभागियों को कठिन परिश्रम, उच्च चरित्र के साथ निरंतर गतिशील रहकर देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जनपद ललितपुर के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाचार्य, शिक्षक गण, छात्र-छात्राएं एवं अन्य उपस्थित रहे। अंत में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के संयोजक एवं कार्यक्रम के संचालक डॉ. रीतेश कुमार खरे ने सभी का आभार व्यक्त किया| -----------------------------------------------------