पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने किया खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने किया खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ

निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार) आगरा। खेरागढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के नवीन मंडी समिति में बुधवार को खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ का भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन की शुरुआत पूर्व भारतीय क्रिकेटर और नेशनल सीनियर सिलेक्शन कमेटी के पूर्व चेयरमैन चेतन शर्मा ने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन करके की। कार्यक्रम का आयोजन चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू द्वारा किया गया। शुभारंभ के दौरान चेतन शर्मा ने स्वच्छता का संदेश देते हुए सभी उपस्थित लोगों को सिंगल-यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने और स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई। लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए कपड़े के थैले वितरित किए गए। महाकुंभ का पहला मुकाबला रसूलपुर सिक्सर और सैंया डेयरडेविल्स के बीच हुआ। इससे पहले चेतन शर्मा ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें प्रेरित किया और उनकी टी-शर्ट्स पर ऑटोग्राफ दिए। उन्होंने सिक्के से टॉस कराकर मैच की शुरुआत कराई, जिसमें सैंया डेयरडेविल्स ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। इस रोमांचक मैच में रसूलपुर सिक्सर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सैंया डेयरडेविल्स को 81 रनों से हराया। रसूलपुर सिक्सर के मनोज को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए "मैन ऑफ द मैच" चुना गया। मीडिया से बातचीत में चेतन शर्मा ने युवाओं को खेल और पढ़ाई में ध्यान लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "यदि युवा अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाएं, तो उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। खेल और मेहनत से सफलता जरूर मिलेगी। देर है, पर अंधेर नहीं है।" उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन को स्वच्छता और खेल के समन्वय का बेहतरीन उदाहरण बताया। चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने कहा, "यह आयोजन क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने और उनके विकास के लिए है। मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि हमारे क्षेत्र के युवा खेल और अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ें।" कार्यक्रम के अंत में विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार,सुरेंद्र लवानिया, रणजी खिलाड़ी के के शर्मा, कपिल अरोड़ा, जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान, अधिशाषी अधिकारी मोहम्मद रजा जिला पंचायत सदस्य,प्रधान,सभासद पवन सिकरवार, रिंकू गोस्वामी, बृजेश तोमरअन्य सभासद, बीडीसी सदस्य, सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।