69000 शिक्षक भर्ती केस में फाइनल सुनवाई 7 जनवरी-- राहुल सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता

69000 शिक्षक भर्ती केस में फाइनल सुनवाई 7 जनवरी-- राहुल सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। 69000 शिक्षक भर्ती केस में फाइनल सुनवाई 7 जनवरी-- राहुल सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता हरगांव सीतापुर--- सुप्रीम कोर्ट में 69000 शिक्षक भर्ती केस चल रहा है। जिस सम्बन्ध में सीनियर एडवोकेट राहुल सिंह जो कि निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झरेकापुर आए थे। उन्होंने बात चीत के दौरान बताया कि 69000 शिक्षक भर्ता केस फाइनल सुनवाई हेतु लगा है। सभी पक्षकारों के रिटेन सबमिशन दाखिल हो चुके हैं। इसलिए अब फाइनल सुनवाई ही होगी । चूंकि भर्ती सम्पन्न हो चुकी है और हाइकोर्ट ने मेरिट लिस्ट पुनः जारी करने का आदेश पारित किया है। जिससे नौकरी कर रहे शिक्षकों की नौकरी पर संशय बन गया है। यदि 10 प्रतिशत से अधिक विसंगतियां भर्ती में पाई जाती हैं। तो पूर्व में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश के अनुसार पूरी भर्ती रद्द हो जाएगी।सीनियर एडवोकेट राहुल सिंह ने बताया शिक्षामित्रों को भर्ती से बाहर करने के लिए बैरियर लगाया गया। शिक्षामित्रों को वेटेज नहीं दिया गया। चूंकि भर्ती सम्पन्न हो चुकी है। ऐसी स्थिति में कोर्ट याची राहत देते हुए निस्तारण की तरफ अग्रसर हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो शिक्षामित्रों को भी याची लाभ देते हुए लिस्ट में शामिल किया जाएगा। बीटीसी के लिए दोनों ही स्थिति लाभप्रद है। यदि बीएड बाहर जाता है। तो सीधा लाभ बीटीसी को और यदि याची लाभ दिया जाता है। तो शिक्षामित्रों के साथ साथ बीटीसी को भी याची राहत देते हुए लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। इसलिए आगामी सुनवाई जो कि फाइनल सुनवाई है अत्यंत महत्वपूर्ण है।