भदोही में नागरिक कर्तव्यबोध आधारित संगोष्ठी का आयोजन

भदोही में नागरिक कर्तव्यबोध आधारित संगोष्ठी का आयोजन
भदोही में नागरिक कर्तव्यबोध आधारित संगोष्ठी का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अनिल तिवारी।

 भदोही। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड डीघ के छतमी में जीटी रोड पर स्थित ओम साईं नारायण लॉन में बुधवार को दोपहर में नागरिक कर्तव्यबोध आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां पर शिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता, प्रगतिशील कृषक, पत्रकार, लेखक, कवि, प्रबुद्ध वर्ग, खंड कार्यकारिणी, विचार परिवार के लोग,जिला विभाग के कार्यकर्ता, सभी मंडलों के पालक अधिकारी, मंडल प्रमुख, मंडल कार्यवाह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। संगोष्ठी के पूर्व सभी लोगो ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार और माधव सदाशिव गोलवालकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। डॉ अखिलेश ने कहा कि जो जिम्मेदारी हमारे परिवार से है वैसे ही जिम्मेदारी पुरे देश से होनी चाहिए। कहा कि 1976 मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया। भारत विश्व के सिरमौर है। हम अपने अधिकारों को लेकर सक्रिय रहते है लेकिन अपने कर्तव्यों के प्रति पीछे रहते है। सरकारी संपत्तियों को नुकसान करना देश के विकास में बाधक है। देश के संसाधनों की रक्षा के साथ साथ गौ, महिला, देश की रक्षा करना जरुरी है। डॉ संतोष जी ने कहा कि निज स्वार्थ के लिए काम करते है तो वह अधिकार होता है जबकि समाज के स्वार्थ के लिए काम करते है कि वह कर्तव्य हो जाता है। शिक्षकों की ड्यूटी केवल सिलेबस पूरा करना न हो। क्योकि आज बच्चों में नैतिकता, संस्कार, ज्ञान, सभ्यता इत्यादि से दूर होता जा रहा है। जिला सह कार्यवाह मुकेश जी ने भी लोगों को समरसता बढ़ाने, पर्यावरण के सासाधनों को संरक्षित करने तथा अन्य बिन्दुओ पर ध्यान देने की बात कही। कहा की भारत को अखंड बनाने की बात करने वाले अपने घरों से एकता की शुरुआत करें। ऐसा न हो कि हम भारत को जोड़ने की बात करें और अपने ही भाई से अलग रहे और विरोध करें। इस मौके पर भगवान स्वरुप शुक्ला , डॉ श्री नारायण दूबे, डॉ अखिलेश, डॉ संतोष, प्रवेश तिवारी, जिला सह कार्यवाह मुकेश, ओमप्रकाश तिवारी, रमेश पाण्डेय, प्रवेश तिवारी, राकेश शुक्ला, मनोज ओझा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।