जिलाधिकारी ने की जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक,
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
कानपुर देहात।जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में जनपदीय स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में की गई। बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हम सब की जिम्मेदारी है,ऐसे में सभी संबंधित स्वास्थ्य केंद्र पर दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी, पीएचसी में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।सीएससी पीएससी परिसर को साफ सुथरा रखा जाए। जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी व डिप्टी सीएमओ को निर्देशित किया कि विभाग अन्तर्गत संचालित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करे, जिन कार्यक्रमों के संचालन में कोई कमी पायी जाये उस पर विशेष जोर देकर कमियों को दूर कराया जाये। संचालित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों रेण्डम चेकिंग करायी जाये। जिलाधिकारी ने सुपरवाइजरी विजिट बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुपरवाइजरी विजिट बढ़ाने से न केवल विभिन्न कार्यक्रमों को प्रभावी रूप में संचालित किया जा सकेगा, बल्कि लापरवाही अथवा क्षेत्र में सही कार्य न करने वालों की भी मॉनिटरिंग हो सकेगी। जिलाधिकारी ने सीएससी,पीएससी पर संस्थागत प्रसव बढ़ाने, हाईरिस्क प्रसव की लगातार मानीटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत संस्थागत प्रसव लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत कराया जाये। इस कार्य में लापरवाही करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने सभी निजी अस्पतालों में होने वाले प्रसव सम्बन्धी रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि एसएनसीयू के अन्तर्गत सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं दुरूस्त रहे। फैमली प्लानिंग, आभा आईडी आदि का कार्य लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण किया जाये। सीएचसी, पीएचसी पर आने वाले मरीजों के पंजीकरण के समय ही उनकी आभा आईडी बनाई जाए। गर्भवती महिलाओं व बच्चों के शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाये। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आरबीएसके टीम कमजोर बच्चों का चिन्हांकन करे। सीडीपीओ ,एमओआईसी आपस में समन्वय कर एक दूसरे को डाटा शेयर कर प्रभावी कार्यवाही करें। बैठक में टीकाकरण, टीबी, तम्बाकू उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम आदि की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए गए। अंत में तृतीय पक्ष डब्ल्यू एचओ, यूनिसेफ द्वारा किए गए सर्वे की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए गए। उन्होंने समीक्षा के दौरान सामुदायिक व प्राथमिक केंद्रों पर सुपरवाइजर विजिट औसत से कम है उनके वेतन रोके जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए0के0 सिंह, डिप्टी सीएमओ डा0 सुखलाल वर्मा, सीएमएस महिला वंदना सिंह, सभी एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।