डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने 24 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने 24 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार)। आगरा। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अपनी 24 सूत्रीय मांगों को लेकर केबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या, विधायक खेरागढ़ भगवान सिंह कुशवाहा, विधायिका बाह रानी पक्षालिका सिंह और सांसद राजकुमार चाहर को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में वेतन, नियुक्ति, स्थानांतरण और अन्य अनियमितताओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई है। एसोसिएशन के प्रान्तीय संगठन मंत्री डॉ. रवीन्द्र सिंह राना के नेतृत्व में यह ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम प्रेषित किया गया। इस अवसर पर डॉ. रवीन्द्र सिंह राना, जिलाध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा, जिला मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजीव उपाध्याय, डॉ. राम नरेश परमार, जिला संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष बघेल, प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश परमार, मुनेंद्र चाहर, अनिल कुशवाहा और प्रवीण मिश्रा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ. राना ने बताया कि एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर शासन से शीघ्र कार्रवाई की अपील की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वेतन, नियुक्ति, स्थानांतरण और अन्य समस्याओं का जल्द समाधान होगा।