माता के मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, देर रात काटे पीतल के घण्टे

माता के मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, देर रात काटे पीतल के घण्टे

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

नितिन दीक्षित। 

भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नगला सुमेर असफपुर में बीते गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने पीतल के घण्टे काट लिए। सुबह जब ग्रामीण पूजा करने के लिए मंदिर पर पहुंचे तब उन्हे चोरी की जानकारी हुई। ग्राम नगला सुमेर निवासी विनोद पुत्र रामलखन के मकान के बगल में बने एक मंदिर को देर रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है। सुबह ग्रामीणों को जब उक्त घटना की जानकारी हुई तब ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। 

उक्त ग्राम निवासिनी प्रेमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त देवी माता के मंदिर पर देर रात छोटे बड़े घंटों समेत कुल 5 घण्टे चोरी हुए है। साथ ही मंदिर में लगा लोहे का गेट भी चोर अपने साथ ले जाने की फिराक में थे। सुबह जब मैं मन्दिर पहुंची  तब मैंने देखा कि मन्दिर के गेट का ऊपरी हिस्सा उखड़ा हुआ है। किन्तु गेट नीचे जमीन में फसा होने की वजह से चोर अपने साथ नहीं ले जा सके।