जिला योजना समिति सम्मिलन की कलेक्टर द्वारा जारी किया गया अधिसूचना
निष्पक्ष जन अवलोकन सोनू वर्मा सिंगरौली/ 26 दिसम्बर 2024/ मध्यप्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम 1995 की धारा 11 की उपधारा (1)की शक्तियों एवं नियमों के तहत योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन सम्मिलियन बुलाया जाना है। उक्त के संबंध में कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा स्थान, तिथि एवं समय निर्धारित कर अधिसूचना जारी किया गया है। जिसके तहत दिनांक 3 जनवरी 2025 को जिला पंचायत के सदस्यो के सम्मिलन हेतु जिला पंचायत सभागार में प्रातः 11 बजे सम्मिलन बुलाया गया है। इसी तरह से नगर पालिक निगम सिंगरौली वार्ड पार्षद हेतु परिषद हाल में प्रातः 11 बजे से सम्मिलन आयोजित होगा। एवं नगर परिषद बरगवा एवं सरई के वार्ड पार्षदो हेतु नगर पालिक निगम सिंगरौली के एसबीएम हाल में प्रातः 11 बजे से सम्मिलयन आयोजित होगा। उपरोक्त सम्मिलन में जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत से जारी परिचय पत्र, नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड पार्षद निगम द्वारा जारी परिचय पत्र एवं नगर परिषद बरगवा एवं सरई के पार्षद परिषद द्वारा जारी परिचय पत्र के साथ निर्धारित स्थान वा समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करे।